दो साल की बच्ची को हुई अजीब सी बीमारी , जीभ फूल कर हो गई गुब्बारा, तस्वीरें देखके आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे

आज के समय में हर व्यक्ति किसी ना किसी बीमारी से ग्रस्त है किसको कब क्या परेशानी हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता हालंकि किसी को बड़ी तो किसी को छोटी बीमारी  तो होती ही रहती है इसके अलावा जितनी बीमारियाँ बढती जा रही है उतने ही उपचार भी हो गये है अभी हाल ही में एक आजीब सी बीमारी सामने आई है जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जायेंगे

आज हम आपको एक बहुत ही अनोखी बीमारी से रूबरू कराने जा रहे है ऐसे तो दुनिया भर में कई ऐसी बीमारियाँ है जो हमे सोचने पर मजबूर कर देती है और कई बीमारियाँ तो ऐसी है जिनसे हम अंजान है लेकिन आज हम आपको इस नन्ही सी बच्ची एक ऐसी बीमारी हुई हैं जिसके बारे में जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे हम आपको बता दे कि फिलीपींस की दो साल की यह बच्ची एक अजीबोगरीब बीमारी से ग्रस्त है

इस बच्ची की बीमारी बहुत ही अजीब सी है जिसमे इसकी जीभ इतनी बड़ी हो गई है कि मुंह से बाहर की ओर आकर फैल गई है ऐसे में बच्ची का सांस लेना मुश्किल हो रहा है और ये ठीक से खाना भी नही खा पा रही है अब ये छोटी सी बच्ची अपनी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है और जिंदगी की कमना कर रही है

क्या है ये बीमारी:-

डाक्टर्स के अनुसार  इस बच्ची को एक रेयर बीमारी “Lymphangioma” हो गयी है ,और इसी वजह से बच्ची की जीभ पूरी  गुब्बारे की तरह से सूज गयी है और बहार की तरफ आ गयी है जिसे देखकर सभी हैरान है

बच्ची की इस दर्दनाक हालत को लेकर उसके गरीब माता-पिता बेहद परेशान और चिंतित हैं | बच्ची की 22 वर्षीय मां मैरी क्रूज़ ने कहा ,’ जब ये बच्ची पैदा हुई थी तभी उसकी जीभ कुछ बाहर की ओर थी, पर डॉक्टर्स ने कहा वो ठीक हो जाएगी. पर ऐसा हुआ नही

ऐसे हो सकता हगे इलाज़ :-

कुछ डॉक्टर्स की एक टीम के अनुसार फिलहाल बच्ची को हास्पिटल में ही फ्री ओरल कीमोथेरेपी दी जाए अगर  इस किमोथीरेपि से जीभ की सूजन घटती है या कम होती है तब तो ठीक है लेकिन अगर ऐसा करने से भी कोई फायदा नहीं होता है तो उसकी जीभ की सर्जरी की जाएगी और एक सर्जिकल ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति काफी हद सुधर सकती है | लेकिन अगर ये सर्जरी सफल नि होती है तो ये इस बड़ी बीमारी का एक रेयर केस होगा और साथ ही इसमें इस बच्ची की जान को भो खतरा है

मदद के लिए लोगों ने हाथ बढ़ाया :-

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन में इस बीमारी का इलाज़ सम्भव है परन्तु गरीबी की वजह से इस बच्ची के परिवार वाले सही इलाज़ नही करा पा रहे है परन्तु इंसान ही इंसान के काम आता है इसीलिए  लोगों ने भी कुछ ऐसा ही किया कुछ लोगों ने चैरिटी के जरिए उनकी मदद की और साथ ही कुछ डॉक्टर्स ने भी बच्ची का फ्री इलाज़ करने का निर्णय लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *