आकाश में ग्रह नक्षत्रों की चाल बदलते ही किस्मत बदल जाती है। यह सब नौ ग्रहों के 12 राशियों में संचरण से होता है। इन्ही नौ ग्रहों में से एक है शनि देव। शनि देव सदैव से जिज्ञासा का केंद्र रहे हैं। पौपौराणिक कथाओं के अनुसार शनिदेव कश्यप वंश की परंपरा में भगवान सूर्य की पत्नी छाया के पुत्र हैं। शनि को सभी ग्रहों में सबसे खतरनाक ग्रह माना जाता है
अगर कोई इन्सान एक अच्छी आयु जीता है तो उसको जीवन में तीन बार शनि की दशा से गुजरना पड़ता है | पहली बार वो इन्सान के साथ खेलता है ,दुसरी बार उसकी जिन्दगी में भूचाल ले आता है औ तीसरी बार उसके सरे धन-दौलत को नष्ट कर देता है | इसी कारण सभी शनि को शांत रखने का प्रयास करते है |
हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते है कि शनिदेव जी की कृपा जिस भी व्यक्ति पर होती हैं वो बहुत ही भाग्यशाली मनुष्य होता है. शनिदेव को न्याय के देवता से जानना जाता है. इनकी कृपा हमेशा कुछ ना कुछ फल जरुर देती है. शनिवार का दिन शनिदेव का दिन माना जाता है, इस दिन श्रृद्धालू शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कई तरह से पूजा अर्चना करते है.|
अक्सर शनि का नाम सुनते ही शामत नजर आने लगती है, सहमने लग जाते हैं, शनि के प्रकोप का खौफ खा जाते हैं। कुल मिलाकर शनि को क्रूर ग्रह माना जाता है लेकिन असल में ऐसा है नहीं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनि न्यायधीश या कहें दंडाधिकारी की भूमिका का निर्वहन करते हैं। वह अच्छे का परिणाम अच्छा और बूरे का बूरा देने वाले ग्रह हैं। अगर कोई शनिदेव के कोप का शिकार है तो रूठे हुए शनिदेव को मनाया भी जा सकता है।
माना जाता है कि शनिदेव की कृपा अगर हमारे जीवन में सदैव बनी रहे तो हमारे जीवन का रुख बदल जाता है, लेकिन ये होना संभव नहीं हो पाता है. वहीं आज हम आपको ऐसे 1 नाम वालों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन पर शनिदेव की कृपा बरसने जा रही है. तो आइए जानते है.
M नाम वालों पर बनेगी शनि देव की कृपा
M नाम वाले लोग पर शनिदेव की कृपा होने वाली है. जिस वजह से इनके जीवन से हर दुख दूर हो जाएंगे और आपके जीवन में खुशियां आनी शुरू हो जाएगी. आपको हर क्षेत्र से ख़ुशी के समाचार प्राप्त होने शुरू हो जाएगे. आप पर किसी तरह का भी कोई संकट है तो शनिदेव दूर करेंगे. आपका समय बहुत ज्यादा अच्छा चल रहा है. आपके परिवार में खुशियां कायम होगी. आपको समय के साथ चलने से बहुत लाभ होने वाला है इसके साथ ही इन नाम वालों का भाग्योदय होगा और अचानक कहीं से बड़ी धनराशि प्राप्त होगी। वैवाहिक लोगों के जीवन में रोमांस बना रहेगा। शनि कृपा से आपका काफी समय से रुका हुआ पैसा मिलेगा।
इस नाम वालों को शनिदेव की विशेष कृपा मिलने से किस्मत का पूरा साथ प्राप्त होने वाला है. आपको धन लाभ होना शुरू हो जाएगा. आपको परिवारजनों और मित्रों की तरफ से मदद प्राप्त होती रहेगी. आने वाला समय आपके जीवन में बहुत सारी खुशखबरी देने वाला है