अगर आप खुद को हनुमान जी के सच्चे भक्त मानते हैं तो आपको उनसे जुड़ी यह बातें अवश्य ही पता होंगी, परंतु अगर नहीं पता तो अब जान लें।

बजरंग बली हमारे द्वारा बेहिसाब पूजे जाते हैं और इनके भक्तों की संख्या बहुत ही ज्यादा है, सभी लोग इनके बारे में बचपन से ही जानते और पढ़ते आए हैं। नीचे दी गयी बातें बजरंगबली के बारे में आपकी जानकारी को और बढ़ा देगी।

घर केसरिया या लाल ध्वज लगाने के फायदे।

लोग काफी श्रद्धा से लाल त्रिकोण झंडा जिसपर लिखा हो प्रभु श्री राम का नाम उसे अपने घर के ऊपर लगाते हैं, इसके पीछे कारण यह है कि इसके लगाने से आप पर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है। आप हर कार्य में सफल होते हैं और आपकी प्रतिष्ठा और ज्यादा बढ़ती है।

हनुमान जी को लाल गुलाब अथवा लाल गेंदा का पुष्प जरूर अर्पित करें। इससे हनुमान जी अत्यन्त प्रसन्न होते हैं। इससे आपकी मनोकामना पूरी होंगी।

तुलसी चढ़ा कर करें हनुमान जी को खुश।

जी हाँ, आप हनुमान जी को तुलसी चढ़ाएं और देखें कैसे आपकी गृहस्थी में सुख और खुशियां आ जाती हैं। तुलसी उन्हें प्रिय है।

आप चाहें तो मंगलवार के दिन सुबह में अथवा संध्या के बेला में हनुमान जी के मंदिर जाएँ और वहाँ अपने साथ मिट्टी का दिया ले जाएं, उसमे सरसो का तेल डालें और प्रज्वलित करें, ऐसा करने से भी आपका सामना कष्टों से नहीं होगा क्योंकि बजरंग बली आपके साथ सदैव मौजूद रहेंगे।

आशा है कि आप इन नियमों का नियमित रूप से पालन करेंगे और बजरंग बली आपसे हमेशा प्रसन्न रहें।

 

शुभकामनाएं।