मित्रों, इस दुनिया में यदि आप यहाँ के लोगों से पूछोगे कि तुम्हारे लिए सबसे कीमती चीज क्या है तो आपको कई तरह के जवाब सुनने को मिल जाएंगे। कोई कहेगा कि उसे अमीर बनना है और कोई हीरे-जवाहरात को सबसे अनमोल बताएगा, कोई कहेगा माता-पिता तो किसी का उत्तर होगा बच्चे। यह सारी चीजें अपने आप में महत्वपूर्ण हैं लेकिन अगर आप यह सवाल किसी बुद्धिमान व्यक्ति से करोगे तो उसका जवाब होगा कि स्वास्थ्य ही सबसे कीमती चीज है और जो इंसान निरोगी है उससे बड़ा धनवान दूसरा कोई नहीं है। आज हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ चीजों की जिसका सेवन आपको निरोगी बनाएगा और लंबे समय तक जवान बने रहने में आपकी मदद करेगा।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं
लिस्ट में सबसे पहले नम्बर आता है सेब का, यह फल कितना लाभदायक है यह हम बचपन से ही पढ़ते तथा सुनते आ रहे हैं, अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने वाले लोग इस फल का सेवन रोजाना ही किया करते हैं, इससे आपके कार्ब्स और फाइबर्स सही मात्रा में शरीर में बने रहते हैं और आपको ताक़त प्रदान करने के साथ साथ कई रोगों से भी आपके शरीर को बचाते हैं।
खून की कमी
सेब के बाद नम्बर आता है चुकंदर का, जो लोग चुकंदर का सेवन नियमित रूप से करते हैं उनके शरीर में एंटीऑक्सीडेंट बनता है और यह आपके शरीर में खून को अच्छी तरह बिना रुके बहते रहने में मदद करता है, इसे खाने से जिनके शरीर में खून की कमी है उन्हें भी काफी फायदा होता है।
खट्टे फलों का चमत्कार
जब बात शरीर के रोगों से लड़ने की क्षमता की होती है तो इसमें खट्टे फलों का काफी योगदान रहता है। चाहे निम्बू हो, अंगूर हों या संतरे हों, यह सभी आपको विटामिन सी देने का काम करते हैं और विटामिन सी की भरपूर मात्रा में शरीर के अंदर मौजूदगी हमें रोग से लड़ने की ताकत देती है तथा हमारा शरीर बड़ी आसानी से रोग से लड़ने में सक्षम हो जाता है इसलिए अगर आप अपने शरीर की बेहतरी के प्रति गंभीर हैं तो इन चीजों का सेवन अवश्य करें।
साथ ही कोशिश करें कि आप हमेशा सही मात्रा में पानी जरूर पियें।