अक्सर आपने देखा होगा की बहतु से लोग लोगों त्वचा संबंधित कई परेशानियों से परेशान रहते है जिनका सही उपचार उन्हें डॉक्टरों के द्वारा भी नहीं मिलता है। लोग अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए कितने पैसे लगा देते हैं कई तरह के इलाज करवाते हैं लेक्नी फिर भी उन्हें कोई खास आराम भी नहीं मिल पाता क्योंकि हमारे शरीर की त्वचा हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग माना जाता है और यदि इसमें किसी भी प्रकारकी कोई दिक्कत आ जाती है तो हमारा जीना दुश्वार हो जाता है |ऐसी ही स्किन सम्बन्धी परेशानी है जैसे की दाद,खाज और खुजली |कुछ उन्हीं में से ही महिलाओं और पुरुषों को दाद और खुजली की भी शिकायत होती है जिसकी वजह से उन्हें ठीक से काम करने में ही परेशानी नहीं होती है बल्कि कहीं भी उठना-बैठना भी मुश्किल हो जाता है।
जैसा की हम सभी जानते हैं की दाद,खाज,खुजली सब एक प्रकार के त्वचा संबंधी रोग है यह रोग के होने से शरीर की त्वचा पर गोल आकृति में छोटे छोटे दाने हो जाते है और त्वचा भी लाल हो जाती है कभी कभी तो यह बिना किसी आकृति के त्वचा पर लाल दाने दार रूप में होते है और खुजली का तेज अनुभव भी कराते है साथ ही साथ यह शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है। इस समस्या के होने पर व्यक्ति हमेसा दाद वाली जगह पर खुजली करते रहता है क्योकि खुजली असहनीय होती है | दाद एक बिशेष प्रकार के कीटाणु के पनपने के कारण होता है जो शरीर की ठीक प्रकार से सफाई न होने के कारण होता है सफाई के अलावा इसके कुछ और भी कारण है |
कभी-कभी तो ये खुजली इतनी अधिक बढ़ जाती है कि इसका कुछ असर तो हमारे दिमाग पर भी पड़ने लगता है और ऐसे में उन्हें कोई इलाज काम नहीं करता है लेकिन अगर आपने भी खुजली की इस परेशानी त्रस्त हैं और बहुत से इलाज करा के थक चुके हैं तो एक बार ये घरेलु नुस्खा जरूर आजमा कर देख ले उसके बाद जो परिणाम आपको देखने को मिलेगा उसे देखकर आपको भी यकीन नहीं आयेगा क्योंकि ये नुस्खा है ही इतना चमत्कारी दाद,खाज और खुजली पर |
अभी तक आपने खुजली से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर लिये होंगे तो एक बार यह उपाय भी जरुर करके देख ले हो सकता है आपके लिए ये नुस्खा वरदान साबित हो जाये |इस उपाय को करने के लिए आपको केवल दो ही चीज चाहिए जो की आसानी से आपके घर में मिल जायेगा और वो चीज है कपूर और नारियल के तेल |आपको यकीन नहीं होगा कि नारियल का तेल और कपूर किस तरह से आपको 2 दिनों में भंयकर से भंयकर खुजली और दाद की समस्या को छू मंतर कर सकता है।
नुस्खा बनाने की विधि
इसके लिए आपको सबसे पहले आपको 2 चम्मच नारियल का तेल लेना है और इस तेल में कपूर की दो टिकिया फोड़ कर डालनी है उसके बाद इन दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला ले और अब इस कपूर मिले हुए तेल को एक नींबू के टूकड़े से खुजली वाली जगह पर आपको लगाना है |नींबू का इस्तेमाल इसीलिए करना है ताकि आपको इन्फेक्शन का खतरा ना रहे लेकिन फिर भी यदि आपको नींबू से लगाने पर जलन महसूस हो रही है तो फिर आप इसे केवल अपने हांथों से भी इस पेस्ट को त्वचा पर लगा सकते हैं। ये नुस्खा को नियमित 2 दिन लगाने के बाद आपको दाद और खुजली से पूरी तरह से राहत मिल जायेंगी।