दुश्मन के द्वारा किए गए जादू टोना को उतारने का चमत्कारी उपाय

दोस्तों आज के ज़माने में लोगो के अन्दर जलन की भावना सबसे अधिक रहती हैं. यदि आपके जीवन में कुछ भी अच्छा हो जाए, आपकी तरक्की हो जाए या आपके पास ढेर सारा पैसा आने लग जाए तो कुछ लोगो को ख़ुशी की बजाए जलन होने लगती हैं. जलन करने वाले ये लोग आपके आस पड़ोसी से लेकर आपके रिश्तेदार और दोस्त तक हो सकते हैं.

कई बार जलन की भावना के चलते ये शत्रु हमारा बुरा चाहने लगते हैं. इसके लिए ये लोग कई तरह के जादू टोने और टोटको का भी सहारा लेते हैं. इन टोटको को इस्तेमाल करने के पीछे आपके शत्रुओं का एक मात्र लक्ष्य होता हैं आपका विनाश. यदि आप भी इसी तरह की समस्यां से परेशान हैं और आपको शक हैं कि शत्रु की बुरी नज़र या टोन टोटके की वजह से आपके काम में बाधा आ रही हैं या आपका नुकसान हो रहा हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं. आज हम आपको दुश्मन के इन जादू टोने का असर ख़त्म करने का एक कारगर उपाय बताएंगे.

दुश्मन की बुरी नज़र ख़त्म करने का उपाय 

दुश्मन की बुरी नजर या टोटके को ख़त्म करने के लिए लगने वाली सामग्री: काली उड़द, साबूत सफ़ेद चावल, नींबू, मिट्टी का बर्तन

सबसे पहले आपको खड़ी काली उड़द के 40 दाने लेने होंगे. अब इन दानो में 38 सफ़ेद चावल के दाने मिला दे. ध्यान रहे कि ये चावल के दाने टूटे फूटे ना हो बल्कि पूरी तरह से साबूत हो. उड़द और चावल को मिलाने के बाद आप इसे एक पुड़िया में बाँध दे. अब आपको जिस जगह या व्यक्ति पर शत्रु के जादू टोने होने का शक हैं उसकी 21 बार इस पुड़िया से नजर उतारे. उदाहरण के लिए आप अपने घर, दूकान या व्यक्ति की 21 बार पुड़िया के माध्यम से नज़र उतार सकते हैं.

नजर उतारने के बाद चावल उड़द के दानो की इस पुड़ियाँ को एक मिटटी के बर्तन में रख दे और इसे जमीन के अन्दर गाड़ दे. अब जिस जगह पर आपने इसे गाड़ा हैं उसके ऊपर एक नींबू निचोड़ते हुए अपने शत्रु का नाम बोले. इस तरह उस शत्रु के द्वारा किए गए जादू टोने का असर समाप्त हो जाएगा. जिस नींबू को आप ने निचोड़ा हैं उसे किसी नदी या कुँए में फेंक दे.

यह उपाय करने से मात्र एक दिन के भीतर आपके शत्रु की बुरी नजर या जादू टोने का खत्म होगा और आपका रुका काम फिर से तेजी से चलने लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *