दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं इस दुनियां में सारा खेल किस्मत का ही होता हैं. हम चाहे कितने भी टेलेंटेड और मेहनती क्यों ना हो यदि एक बार किस्मत धोखा दे जाए तो पल भर में सबकुछ तबाह हो जाता हैं. वहीँ भाग्य अच्छा हो तो बिना किसी ख़ास मेहनत के भी कई का निपट जाते हैं. लेकिन भाग्य का आना और जाना हमेशा लगा ही रहता हैं. आपकी किस्मत कितनी ज्यादा अच्छी होगी ये सब ऊपर वाले के हाथ में होता हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी किस्मत स्वयं भगवान श्रीगणेश के हाथो से लिखी जाएगी. आसन शब्दों में कहे तो इन राशि वालो के ऊपर गणेश जी की विशेष कृपा रहेगी.
गौरतलब हैं कि गणेश जी को हिंदू धर्म में सबसे पहले पूजा जाता हैं. इसकी भी एक ख़ास वजह हैं. दरअसल गणेश जी को ऐसा वरदान मिला हुआ हैं कि जिस भी कार्य के पहले यदि उनकी पूजा की जाती हैं तो वो काम बिना किसी विघ्न के जल्दी संपन्न हो जाता हैं. यही वजह हैं कि हम गणेश जी को ‘भाग्य विधाता’ और ‘विघ्न हरता’ के नाम से भी जानते हैं. ऐसे में आने वाले समय में गणेश जी इन शक्तियों का सीधा फायदा कुछ विशेष राशियों को प्राप्त होने वाला हैं. आज हम आपको उन्ही राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल इन राशि के जातकों की आने वाले तीन महीनो तक बड़ी जोरदार किस्मत रहने वाली हैं. ऐसे में ये लोग जिस भी काम में हाथ डालेंगे वो फटाफट पूरा हो जाएगा. इतना ही नहीं इस काम को करने में आपको कोई भी बाधा नहीं आएगी. बस एक बात का ध्यान रख लेना कि किसी भी बड़े या इम्पोर्टेन्ट काम को शुरू करने के पहले गणेश जी का नाम जरूर लेना. हो सके तो उनकी पूजा पाठ भी कर ले ताकि आपकी किस्मत और भी प्रबल हो जाए और असफलता का कोई चांस ना रहे.
इस अच्छी किस्मत के चलते इन राशि के जातकों को नौकरी और बिजनेस में भी फायदा होगा. इसलिए जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं या किसी दूसरी कंपनी में शिफ्ट होना चाहते हैं वे इन तीन महीनो में गणेश जी का नाम लेकर ट्रॉय कर सकते हैं. वहीँ बिजनेस वाले लोग अपने व्यापार का विस्तार करेंगे तो उन्हें लाभ जरूर होगा. इसके अतिरिक्त जो लोग अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं वे उन्हें भी लाइफ पार्टनर मिलने के पुरे योग हैं. धन लाभ की बात करे तो इस लिहाज से भी इन राशि वालो को फायदा हो सकता हैं. बस इसके लिए आपको गणेशजी को मोदक का भोग लगाना होगा. इसके बाद ही पैसो का कोई लेनदेन करे.