इस संसार में कौन ऐसा व्यक्ति होगा जिसे धन की इच्छा ना हो हर कोई चाहता है कि उसके पास ढेर सारा पैसा हो सुख समृद्धि हो ऐसो आराम की जिंदगी हो और वह अपनी सारी उम्र बहुत अच्छे से बताएं साथ ही साथ अपने परिवार का भी बेहतर ख्याल रख सके। हालांकि बहुत लोगों की किस्मत में इस तरह की बातें नहीं हो पाती जबकि वह मेहनत पर खड़ी करते हैं दिन रात मेहनत करते हैं मगर उसके बावजूद वह औसत से ज्यादा धन नहीं कमा पाते हैं नहीं बचा पाते हैं आखिर इसकी वजह क्या हो सकती है यह सोच सोच कर भी वह हर वक्त परेशान रहते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही बातें बताते हैं आपके धन अर्जन में बाधा बन रहा हो तथा कुछ ऐसे उपाय भी बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप जीवन में आ रहे धन कमाने की बाधा को दूर कर सकते हैं।
असल में आपको बता दें कि कड़ी मेहनत करने काफी प्रयास तथा हर वक्त धन संचय करने में लगे रहने के बावजूद यदि आपके पास धन नहीं टिक पा रहा है तो इसका मुख्य कारण आपके घर में वास्तु दोष भी हो सकता है ऐसा माना जाता है कि जब तक आपके कमाए पैसे से बरकत नहीं होगी तब तक आपके घर में धन का टिक पाना काफी मुश्किल रहता है और तो और अमीर बनने के लिए बचत करना भी काफी जरूरी है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपके घर में किस किस वास्तु दोष की वजह से पैसा नहीं टिक पा रहा है और आप कौन सा उपाय करें ताकि यह वास्तु दोष आपके घर से दूर हो जाए और आपके पास भी ढेर सारा धन आने लगे और महालक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे।
वास्तुशास्त्र के अनुसार इन कारणों से घर में पैसा नहीं टिकता
- सबसे पहले तो आपको बता दें की उत्तर पूर्व दिशा में घर की ढलान का ऊंचा होना।
- इस बात का अमेशा विशेष ध्यान रखें की कभी भी जूते पहन कर भोजन न खाएं।
- सुबह के वक़्त कभी भी दांत साफ किए बिना पानी अथवा चाय न पीएं।
- अगर आप चाहते हैं की धन की देवी माँ लक्ष्मी की कृपा आपके घर में बनी रहे तो रात को चावल, दही और सत्तू न खाएं।
शाम के समय सोना नहीं चाहिए। - कभी भी घर के उत्तर पूर्व में डस्टबीन न रखें।
- नल से अथवा पानी की टंकी से पानी का टपकते रहना।
- घर के वैस्ट कार्नर में किचन होना।
- घर में टूटा-फूटा सामान न रखें विशेषकर छत और सीढी के नीचे कब़ाड जमा करके रखने से भी धन की हानि होती है।
- घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में वॉशरूम अथवा पानी की टंकी नहीं होनी चाहिए।घर में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर चढाए गए फूल अथवा हार के सूख जाने पर उन्हें घर में न रखें।