गुरुवार की सुबह तुलसी पर सिर्फ थोड़ा सा दूध का ये उपाय कर लेने से खूब आएगा पैसा

शास्‍त्रों के अनुसार हिन्दूधर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। पूजा पाठ से लेकर हर शुभ काम में तुलसी का प्रयोग किया जाता है वहीं तुलसी के पत्‍ता स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बिमारीयों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार तुलसी के कई सारे उपाय बताए गए हैं जिससे कई सारी समस्‍याओं का समाधान हो सकता है।  आज हम ऐसा ही एक उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपकी हर समस्‍या का समाधान हो जाएगा और आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी। आइए जानते है कुछ ऐसे ही अचूक उपाय –

1. अगर आपको किसी भी कार्य में सफलता प्राप्‍त करनी है तो आप तुलसी की जड़ को विधिपूर्वक यानी तुलसी की जड़ को निमंत्रण देकर अपने घर ले आएं। इसके बाद उस जड़ को गंगाजल से धो लें और उसका पूजन करके जड़ को दाएं हाथ पर पीले कपड़े में लपेटकर बांध लें। पूजन करते समय किसी तुलसी मंत्र का जप करेंगे तो अच्‍छा रहेगा। इससे आपके सभी धन संबंधी कार्यों में भी विशेष सफलता प्राप्त होगी।

2. अगर आपको अचानक धन हानि हो रहा है या फिर स्वास्थ्य खराब हो गया है या फिर किसी की बुरी नजर लग जाए तो तुलसी का एक छोटा सा उपाय करके आप उससे दूर हो सकते हैं। सबसे पहले तुलसी के सात पत्ते और सात काली मिर्च मुट्ठी में लें। इसके बाद जिस व्यक्ति की नजर उतारनी है, उसे लेटा दें और मुट्ठी बांध उसके सिर से पैर तक 21 बार ऊँ-ऊँ मंत्र बोलकर वार लें। इसके बाद काली मिर्च पीड़ित व्यक्ति को चबाने को दें और तुलसी के पत्तों को मसलकर निगलने को दें। अंत में प्रभावित व्यक्ति को लेटाकर उसके तलवों को किसी कपड़े से 7 बार या 11 बार झाड़ दें।

3. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में धन सदैव रहे तो आप घर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर तुलसी के पौधे गमले में लगाएं। प्रतिदिन तुलसी की उचित देखभाल करें। इस उपाय से आपके घर में धन आने लगेगा और पैसों की तंगी खत्म हो जाएगी।

4. अगर आप तुलसी की माला गले में धारण करते हैं तो आपपर हमेशा सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे लोगों को किसी की बुरी नजर भी नहीं लगती है। साथ ही, नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव भी नहीं पड़ता है।

5. माना जाता है कि अगर सुबह सुबह तुलसी के पौधे के सामने अशुभ स्वप्न को कह देते हैं तो दुष्फल समाप्त हो जाता है।

6. अगर अपाका कोई बच्‍चा काफी जिद्दी हो और किसी की न सुनता हो तो उसे घर के पूर्व दिशा में रखे तुलसी के पौधे के तीन पत्ते रविवार को छोड़कर प्रतिदिन किसी भी तरह अवश्य ही खिलाएं, सन्तान का व्यवहार सुधरने लगेगा।

7. यदि कन्या का विवाह नहीं हो रहा हो तो कन्या तुलसी के पौधे को घर के दक्षिण-पूर्व में रखकर उसे नियमित रूप से जल अर्पण करें। इससे शीघ्र ही योग्य वर की प्राप्ति होती है ।

8. तुलसी का पौधा किचन के पास रखने से घर के सदस्यों में आपसी प्रेम, सामंजस्य बना रहता है।

9. घर में तुलसी का पौधा लगाकर प्रत्‍येक गुरूवार को तुलसी की पूजा करें और जल सींचते समय थोड़ा सा दूध मिला लें इसके बाद गायत्री मंत्र का जाप कर लें। अगर आप ऐसा नियि‍मत करेंगे तो कभी भी आर्थिक समस्‍या नहीं आएगी।

10. कमलगट्टे की माला से मां लक्ष्‍मी के मंत्र का जाप करें और नियमित पूजा करें तो इससे घर में सकारात्‍मक उर्जा का वास होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *