बहुत से युवाओ का बचपन से ही सपना होता है की वह आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बने। जिसके लिए वह कड़ी से कड़ी मेहनत करते है, और जी जान लगा कर पढ़ाई करते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे इस परीक्षा को पास करना बहुत ही मिश्किल होता है। यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है। इस परीक्षा को देने के लिए लाखो छात्र आते है मगर सफलता किसी ही किसी के हाथ लगती है। इस परीक्षा को देने के लिए कठिन परिश्रम और लगन की ज़रूरत होती है। सिविल सर्विसेज की परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसमे दो चरण लिखित होते है और आखरी और तीसरी चरण में इंटरव्यू होता है। जिसमे कैंडिडेट्स से बहुत ही पेचीदा और उलझे हुए सवाल पूछे जाते है। यह सवाल सामान्य होते है। लेकिन इन सवालो को ऐसे घुमा दिया जाता है जैसे ये कितने मुश्किल है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल जवाब लाए है जो आपको इंटरव्यू में काफी मदद करेंगे।
IAS Interviw Question
सवाल 1 : एक हत्यारे को मौत की सजा मिटी है। उसको तीन कमरे दिखाए जाते है। कमरा नंबर एक में आग लगी है, दूसरी राइफल में हत्यारे के साथ और तीसरा टाइगर,जिसने तीन साल से खाना नहीं खाया था। उसे क्या चुनना चाहिए ?
जवाब 1 : कमरा नंबर तीन, क्योंकि तीन साल से भूखा टाइगर अब तक मर चुका होगा।
सवाल 2 : विश्व की सबसे पहली ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाली महिला कौन ?
जवाब 2 :चार्लोट कूपर
सवाल 3 : उस पदार्थ का नाम बताइये जो पानी में डालने पर ठंडा ना होकर उल्टा गर्म हो जाता है ?
जवाब 3 : “बिना बुझा चूना।”
सवाल 4 : किस ग्रह पर सबसे ज्य़ादा चांद है ?
जवाब 4 : सौरमंडल में सबसे ज्यादा चांद वाला ग्रह बृहस्पति यानि जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे।
सवाल 5 : भारत की पहली महिला आई॰पी॰एस॰ अधिकारी कौन है ?
जवाब 5 : किरण बेदी
सवाल 6 : आप एक हाथ से हाथी को कैसे उठाएंगे ?
उत्तर 6 : एक हाथ से हाथी कहीं भी नहीं मिल सकता है इसलिए उसे उठाने की कोई ज़रूरत नहीं है।
सवाल 7 : वह कौन सी चीज़ है जो बोलने पर टूट जाती है ?
जवाब 7 : चुप्पी बोलने पर टूट जाती है।
सवाल 8 : ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन क्यों हिलाता है ?
जवाब 8 : ऊंट गर्दन इसलिए हिलाता है ताकि गर्दन में रुका पानी पेट में चला जाए।
सवाल 9 : वह ऐसा कौन सा शब्द है जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों शब्द आते हैं ?
जवाब 9 : गुलाबजामुन
सवाल 10 : हम नास्ते में क्या नहीं खा सकते है ?
जवाब 10 : डिनर