दोस्तों वैसे तो हिदू धर्म में कई देवी देवता हैं लेकिन इनमे से कुछ ऐसे भी हैं जो भक्तों के बीच ज्यादा पॉपुलर नहीं हैं या भक्त इनके बारे में बहुत कम जानते हैं. ऐसे ही एक देवता हैं सूर्यदेव. आसमान में चमक कर पूरी दुनियां को रोशन करने वाले सूर्यदेव के पास कई अपार शक्तियां होती हैं. खासकर सूर्यदेव अपने तेजरुपी प्रकाश के लिए जाने जाते हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि सूर्यदेव यदि चाहे तो आपके भाग्य को कई गुना ज्यादा प्रबल बना सकते हैं. ऐसे में जल्द ही इन सूर्यदेव की विशेष कृपा कुछ राशियों के ऊपर पड़ने वाली हैं.
दरअसल आपकी राशि का सीधा संबंध आकाशगंगा में मौजूद गृह नक्षत्रों से होता हैं. इसी आकाश गंगा में सूर्यदेव का गृह भी रहता हैं. सूर्य गृह इन बाकी सभी ग्रह नक्षत्र को भी अपनी रौशनी प्रदान करता हैं. ऐसे में 11 जनवरी से लाकर 28 फ़रवरी तक इस सूर्य गृह की किरणें कुछ ख़ास ग्रहों पर ज्यादा रौशनी फैलाने वाली हैं. ऐसे में इसका सदा प्रभाव इन ग्रहों से जुड़ी राशियों पर पड़ेगा और उनकी किस्मत के बंद ताले खुल जाएंगे. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन राशियों पर एक नज़र डाल लेते हैं.
इन राशियों पर होगी सूर्यदेव की विशेष कृपा
मेष राशि:
इस राशि के जातकों का भाग्य जनवरी और फ़रवरी माह में काफी प्रबल रहने वाला हैं. इन दो महीनो में आप जो भी काम करोगे वो बिना किसी परेशानी के आसानी से संपन्न हो जाएगा. इतना ही नहीं इन्ही महीनो में आपके कई पुराने रुके हुए काम भी पूर्ण होने के योग बन रहे हैं. ऐसे में आपके लिए जनवरी और फरवरी का महिना ढेर सारी खुशियाँ लेकर आएगा.
वृषभ राशि:
इस राशि वालो की किस्मत जल्द ही चमकने वाली हैं. खासकर कि जो लोग पिछले कई दिनों से अपनी बुरी किस्मत की वजह से दुःख और परेशानियाँ झेल रहे थे उन्हें इन आने वाले दिनों में काफी रहत मिलने वाली हैं. सूर्यदेव के आशीर्वाद से आपका ऐसा भाग्य चमकेगा कि आप भी देखते रह जाओगे. इनकी कृपा दृष्टि से आपकी हर परेशानियों का अंत होने वाला हैं. इसलिए आप अपने सभी टेंशन को भूल सकते हैं और सूर्यदेव की आराधना में अपना मन लगा सकते हैं ताकि आपको और भी कई फायदे होते रहे.
कन्या राशि:
इस राशि के जातकों के लिए ये आने वाले दिन धन लाभ लेकर आने वाले हैं. सूर्यदेव की किरणों से आपकी राशि में कुछ ऐसा चमत्कार होगा कि कुछ दिनों के लिए आपको काफी धन लाभ होगा. अर्थात आप इन आने वाले दिनों में धन से सम्बंधित जो भी काम करेंगे उसमे आपको बेहद फायदा मिलने वाला हैं.
कुंभ राशि:
इस राशि के जातकों की अच्छी किस्मत के चलते फ़रवरी माह में इन्हें एक ख़ास शख्स मिलने वाला हैं. इस शख्स की वजह से इनकी लाइफ में कई सरे बदलाव आ सकते हैं जो कि आपके भविष्य के लिए काफी लाभकारी रहने वाले हैं. ऐसे में आप इस शख्स को अपनी लाइफ से दूर ना जाने दे और इसका पूर्ण लाभ ले.
दोस्तों यदि आपको ये जानकारी पसंद आई तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना ना भूले.