इस नुस्खे से आपके चेहरे से रातों रात कील मुहासे ऐसे गायब हो जायेंगे जैसे कभी थे ही नहीं

मुंहासे त्वचा की सामान्य स्थिति है जो लड़के और लड़कियों को किशोरावस्था में होता है यह त्वचा की सूजन होती है जो गालों पर गले पर और पीठ पर होती है कभी कभी तो यह इतनी घातक हो जाती है की कितने भी उपायों के बाद बिह नहीं जाती है और इसमें हमेशा की तरह मवाद भी आ जाती है हालंकि यह फैलने वाली बीमारी नहीं है लेकिन मुहासों को अपनी त्वचा पर देखना हमें बिल्कुल पसंद नहीं होता है क्योंकि सभी युवा यह सभी उम्र के व्यक्ति अपने रूप के प्रति बहुत जागरूक होते हैं और ऐसे में चेहरे पैर ऐसे दाग धब्बे हो जाएँ फिर तो सारी खूबसूरती ही मिट्टी में मिल जाती है

आज कल के इस प्रदूषित वातावरण की वजह से और अनियमित खान पान की वजह से चेहरे पर मुंहासों का हो ना आजकल एक आम बात हो गई है लेकिन इस समस्या से काफी लोग परेशान रहते हैं |मुंहासे त्वचा में होने वाली एक प्रकार की सूजन होती है जब त्वचा के तेल ग्रंथियां बैक्टीरिया से ग्रस्त हो जाती हैं तो मुंहासे आ जाते हैं लेकिन आज हम आपको इस मुहांसे की समस्या का एक रामबाण इलाज बताने वाले हैं जिसके उपयोग से  आपके मुंहासे रातों-रात सही हो जाएंगे इसके साथ में मुंहासे ना होने के लिए भी हम आपको कुछ महत्वपूर्ण  सुझाव देंगे |

मुंहासों को दूर करने के उपाय

आज हम आपको जो नुस्खा आपके मुहांसों को दूर करने के लिए बताने वाले हैं उसके लिए आपको  चाहिए एक चम्मच चंदन का पाउडर ,एक चम्मच एलोवेरा जेल  और एक चम्मच नीम का पाउडर

अब आप इन तीनों चीजों को आपस में अच्छे से  मिला लें और अपने चेहरे पर रात भर के लिए लगा कर छोड़ दें और सुबह उठकर अपना चेहरा साफ़ पानी से अच्छे तरह से धो ले |ऐसा करने से आप अपने चेहरे को पिम्पल फ्री बना सकती हैं वो भी रातों रात |

इसके अलावा आप कुछ अन्य उपाय भी कर सकती है जो कुछ इस प्रकार से है

एक चम्मच हल्दी और दो चम्मच बेसन और दो चम्मच दही इन तीनों को मिला लें और अपने चेहरे पर लगाएं 30 मिनट तक सूखने दें उसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें मुंहासों पर काफी फर्क पड़ेगा ऐसा 3 दिन में एक बार करें सिर्फ दो बार के इस्तेमाल से आप के मुंहासे सही हो जाएंगे

नींबू आपके सौन्दर्य  एवं स्वास्थ्य को बरकरार रखने में काफी मदद करता है मुंहासे का इलाज के लिए नींबू से बहुत ही कारगर साबित हो सकता है क्योंकि नींबू में विटामिन सी की काफी अधिक मात्रा होती है और जिससे मुंहासे काफी जल्दी सूख जाते हैं नींबू का रस निकालने के लिए केवल ताजी नींबू का प्रयोग करें उसे मुहांसों के दागों पर लगाकर 2 घंटे के लिए छोड़ दें और सादे पानी से अपने चेहरे को धो लें

मुहांसे होने के मुख्य कारण

त्वचा के कार्य होने की वजह से चेहरे पर मुंहासे जल्दी आते हैं क्योंकि यह तेल ग्रंथियों से तेल का अधिक उत्सर्जन त्वचा के क्षेत्रों को बंद कर मुहांसों को जन्म देता है मैं त्वचा को ना हटाना भी छिद्रों को बंद कर देता है|

शारीरिक और हार्मोन में बदलाव लड़के और लड़कियों में सिबेसियस ग्रंथि को उत्तेजित करता है जिससे अधिक तेल का उत्पादन हो जाता है इस सीरम में पनपने वाले बैक्टीरिया छिद्रों को बंद करके मुहासों को जन्म देते हैं

कुछ कॉस्मेटिक्स सामानों में बहुत ज्यादा मात्रा में कैल्शियम और चीनी पाया जाता है जो कुछ लोगों के मुहांसों को विकसित करता है

एस्ट्रोजन युक्त दवाइयां भी मुंहासे का कारण है सौन्दर्य के उत्पादों में शामिल रसायनों को जिन्हें ठीक से साफ़ न करने के कारण भी चेहरे पे  मुहासे होते हैं इसीलिए यदि आपने रात में अपने चेहरे पर मेकअप लगाया है तो हमेशा ध्यान रहे की उसे साफ़ करके ही सोये  नहीं तो आपको मुहांसे की समस्या हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *