दोस्तों आज के समय में हर कोई गौरा होना चाहता हैं. इस गौरेपन को पाने के लिए हम लोग तरह तरह के उपाय अपनाते हैं. कुछ लोग बाजारू प्रोडक्ट्स की और ज्यादा भागते है. बाजार के ये प्रोडक्ट महंगे होने के साथ केमिकल्स से युक्त भी होते हैं जिसकी वजह से आपकी स्किन को नुकसान भी पहुच सकता हैं. इसलिए इन्हें ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
रंग के गौरा होने के साथ साथ स्किन का मुलायम और फ्रेश दिखना भी बेहद जरूरी हैं. ये बेदाग़ और सॉफ्ट स्किन दिखने में काफी खुबसूरत दिखती हैं. कई बार इस स्किन पर अनचाहे बाल भी उग आते हैं जो आपकी सुन्दरता में कमी कर देते हैं. ऐसे में इन अनचाहे बालो से छुटकारा पाने के लिए महिलाऐं ब्यूटी पार्लर में जाकर बालो को हटाती हैं. इससे टाइम और पैसा दोनों ही बर्बाद होता हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा शानदार और आसान नुस्खा बताएंगे जिसके प्रयोग से आप घर पर ही इन अनचाहे बालो को हटा पाएंगे. साथ ही इस नुस्खे से आपकी काली त्वचा गोरी और मुलायम हो जाएगी. तो चलिए जानते हैं इस नुस्खे को कैसे तैयार किया जाता है.
अनचाहे बालों को हटाने और त्वचा को गौरा बनाने का अचूक नुस्खा
इस नुस्खे को तैयार करने के लिए हम घर पर ही एलोवेरा पील ऑफ मास्क तैयार करेंगे. इसे बनाने के लिए हमें चाहिए एक चम्मच स्टेटीन पाउडर, दो चम्मच दूध, आधा चम्मच एलोवेरा जेल, एक चौथाई चम्मच सोड़ा और दस से पन्द्रह बुँदे गुलाब जल. अब इन सभी सामग्रियों को चम्मच की सहयता से अच्छे से मिला ले.
अब इस मिश्रण को एक प्याले में डाले और इस प्याले को पानी से भरी तपेली के अन्दर इस प्रकार रखेंगे कि पानी की भाप से ये मिश्रण अच्छे से गर्म होता जाए. इस मिश्रण को बीच बीच में चम्मच से हिलाते रहे ताकि इसके अन्दर गुटलियां ना बन पाए. मध्यम आंच पर इसे 15 से 20 मिनट पकाने के बाद गैस बन कर दे. अब जब ये मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए यानी कि इतना गुनगुना रहे कि आपकी स्किन ना जले तब इसे आप अपनी स्किन जैसे हाथ, पैर इत्यादि पर लगा सकते हैं. इस बात का ध्यान रहे कि आप इसे ज्यादा गर्म होने पर ना लगाए वरना आपकी स्किन जल सकती हैं.
इसे अनचाहे बालों वाली स्किन पर लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करे और पूरी स्किन पर इस मिश्रण की एक परत तैयार कर ले. अब इस मिश्रण को हाथ पर करीब आधे घंटे के लिए यूं ही छोड़ दे. जब ये पूरी तरह से सुख जाए तो आप इसे अपने हाथ से परत दर परत निकाल सकते हैं. इसे निकालने के बाद आप चाहे तो अपनी स्किन को ठन्डे पानी से धोकर साफ़ कर सकते हैं.
पानी से धोने के बाद तुरंत ही आपको इसका असर नज़र आने लगेगा. आप पाएंगे कि आपकी स्किन पर मौजूद अनचाहे बाल निकल चुके हैं और आपकी स्किन पहले से ज्यादा सॉफ्ट हो गई हैं. जब स्किन पर अनचाहे बाल दुबारा उग आए तो यही नुस्खा रिपीट कर सकते हैं. आमतौर पर आप इसे 15 दिन में एक से दो बार कर सकते हैं.