इस विधि से करे माँ लक्ष्मी की पूजा, जिंदगीभर नहीं होगी धन की कमी

दोस्तों पैसा आज के जमाने में एक ऐसी चीज हैं जो हर किसी को चाहिए होता हैं. इस पैसे को पाने के लिए कुछ लोग तो किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. लेकिन आपको ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं हैं. यदि आपकी किस्मत में कम पैसा लिखा हैं या पैसो को लेकर आपका भाग्य हमेशा ही धोखा देता रहता हैं तो टेंशन ना ले. आज हम आपको एक ऐसा अनोखा उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आजमाने के बाद आपकी पैसो से संबंधित समस्यां हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.

हमारा ये उपाय माता लक्ष्मी से जुदा हुआ हैं. गौरतलब हैं कि लक्ष्मी जी को धन की देवी भी कहा जाता हैं. ऐसा माना जाता हैं कि जो भी माता लक्ष्मी को खुश क्र देता हैं उसे धन कीई कमी नहीं होती हैं. आप लोगो ने भी लक्ष्मी जी को खुश करने के लिए कई तरह के उपाय देखे या सुने होंगे लेकिन आज का हमारा ये उपाय बिलकुल अलग हैं. यदि आप इस उपाय को पुरे नियम और कायदे के साथ कर लेते हैं तो आपको जिंदगीभर के लिए पैसो से जुड़ी समस्याएं हल हो जाएगी. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इस उपाय को विस्तार से जान लेते हैं.

इस विधि से मनाए लक्ष्मी जी को

इस उपाय को करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत होगी. फूलों की माला, तांबे का लौटा, शंख, रुमाल, चांदी का सिक्का, सामान्य सिक्का, सफ़ेद फूल, 5 घी के दीपक, 11 अगरबत्ती और एक नारियल.

सबसे पहले आप माता लक्ष्मी के सामने घी के 5 दीपक प्रज्वलित करे. ये आप अलग अलग भी कर सकते हैं या 5 बत्ती वाले दीपक में भी इसे लगा सकते हैं. इसके बात माता लक्ष्मी का नाम लेते हैं 11 अगरबत्ती भी जलाकर उनके समीप रख दे. अब एक तांबे के लोटे में जल भरे और उसके ऊपर नारियल रख दे. इसके बाद फूलों की माला माता लक्ष्मी की प्रतिमा पर चढ़ा दे. अब लक्ष्मी जी के सामने एक रुमाल बिछा दे. इस रुमाल पर एक चांदी का सिक्का एवं एक साधारण सिक्का रखे. इन सिक्को की और माता लक्ष्मी की कुमकुम, हल्दी और चावल से पूजा करे. अब शंख बजाए और माता लक्ष्मी की आरती करे. आरती समाप्त होने के बाद दुबारा शंख बजाए.

अब आप पहली आरती माता लक्ष्मी को दे और दूसरी आरती रुमाल पर रखे सिक्के को दे. इसके बाद आप माता के सामने हाथ जोड़ माथा टेके और अपनी धन समंधित समस्यां बताए. ये सभी कार्य हो जाने के बाद आप चांदी के सिक्के को घर की तिजोरी में रख दे. इससे आपके घर पैसो की आवक भी बढेगी और साथ ही घर में रखा पैसा कम खर्च होगा. आप ने रुमाल पर जो साधारण सिक्का रखा था उसे रुमाल सहित किसी गरीब व्यक्ति या भिखारी को दे दे. पूजा में जो नारियल इस्तेमाल हुआ था उसे फोड़कर सभी घर के सदस्य प्रसाद के रूप में ग्रहण कर ले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *