शनि देव की छाया जिसे लग जाती है फिर उसको दुनिया की कोई शक्ति शांति नही पंहुचा सकती है.
शनि देव का आशीर्वाद जिस व्यक्ति को प्राप्त हो जाये फिर उसे जीवन मे कभी तकलीफ का सामना नही करना पड़ता है.
आज के लेख में हम आपके लिए लेके आये हैं ऐसे कार्य के विषय मे जिसे शनिवार के दिन करने से आपको सभी परेशानियों से मुक्ति दिला देगी.
शनिवार को हिन्दू धर्म मे एक अति विशिष्ट स्थान प्राप्त है, हिन्दू कैलेंडर में शनिवार को हॉलिडे मनाया जाता है.
इस शनि शनि ग्रह की छाया विशेष प्रबल होती है इसी कारण इस दिन कोई भी कार्य करना शुभ नही होता है.
खास कर कोई भी शुभ कार्य शनिवार के दिन नही शुरुआत की जाती है.
अब आपको हम बताते हैं शनिवार के दिन क्या नही करनी चाहिए जिस से आपको शनि देव के क्रोद्ध का सामना न करना पड़े और शनि की छाया से बचे रहो.
वहीं जिन जातकों को शनि भारी है उनको तो विशेस सावधानी रखने की जरूरत है.
शनिवार के दिन घर के साफ सफाई की विशेस ध्यान रखें , शनि देव को गंदगी पसन्द नही है.
शनिवार को शनि ग्रह प्रबल होती है इसलिए इस दिन घर की साफ सफाई अवश्य करें जो भी बेकार की वस्तुएं हैं जिसे कबाड़ कहते हैं उसे घर से बाहर अवश्य फेक दें.
और ख्याल रखें हर में कही गंदगी नही छूटी हो.
शनिवार के दिन बिजली से संबंधित कोई भी कार्य न करें अगर बिजली उपकरण खराब है तो शनिवार के दिन उसको ठीक न कराएं.
इसके अलावा शनिवार के दिन किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत न करें शास्त्र में इसे वर्जित किया गया है.
शनिवार के दिन मांसाहार न करें और न ही किसी प्रकार का नशा करें.
अन्यथा शनिदेव क्रोधित हो जाएंगे और भीषण समस्या में डालेंगे.
शनिवार के दिन किसी भिखारी को अपशब्द न कहें, किसी बुजुर्ग का अपमान न करें स्त्रियों को तकलीफ न दें और झूठ न बोलें.
जो भी व्यक्ति इन बातों को आत्मसात करेगा और अपनी जिंदगी में उतारेगा उसे कभी भी कस्ट का अनुभव नही होगा.