तोता सभी पक्षियों में सबसे बुद्धिमान माना जाता हैं. यही कारण हैं कि ये जल्दी से इंसानी भाषा को सिखने में और उसे दोहराने में सक्षम होता हैं. भारत में रिन्ग-नेक वाले हरे देशी तोते पालना गैर-कानूनी हैं हालाँकि विदेशी तोता पालने की छुट हैं. लेकिन इसके पहले कि आप घर में कोई तोता लाए ये समझ ले कि वास्तु के हिसाब से घर में तोता रखना शुभ होता हैं या अशुभ.
घर में तोता पालना होता हैं अशुभ
लाल किताब के अनुसार घर में तोता पालना गलत होता हैं. तोते से कुंडली निकलवाकर भविष्य बताने वाले लोगो को भी तोता ना पालने की सलाह दी जाती हैं. इसका कारण यह हैं कि यदि आप किसी पक्षी जैसे तोता को पिंजरे में कैद कर के रखते हैं और उसे पिंजरे में कैद रहना पसंद नहीं होता हैं तो वो आपको बददुआ देता हैं. तोते से मिली बददुआ बहुत घातक होती हैं. ये आपके दुर्भाग्य का कारण भी बन सकती हैं. इसलिए लाल किताब किसी भी पक्षी को पिंजरे में कैद करने की सलाह नहीं देती हैं.
इसके पीछे एक दूसरा तर्क यह भी हैं कि तोते इंसानों की बातो को दोहराते हैं. ऐसे में यदि आपके घर लड़ाई झगड़ा और गाली गलोच होता हैं तो तोता भी उन अपशब्दों को दोहराता हैं जिस से घर में नकारात्मक उर्जा फैलती हैं जो आपके घर के लिए अच्छी नहीं होती हैं.
घर में तोते की तस्वीर लगाना होता हैं शुभ
घर में तोता पालना अशुभ होता हैं लेकिन घर के अन्दर आप तोते की तस्वीर लगा सकते हैं. इसे शुभ माना जाता हैं. तोता प्रेम, वफादारी, लम्बी आयु और सौभाग्य का प्रतीक होता है. यदि पति पत्नी के बीच सम्बन्ध अच्छे नहीं चल रहे हैं तो ऐसे में बेडरूम में तोतो की जोड़ी की एक तस्वीर लगाने से रिश्तों में मिठास आ जाती हैं.
घर में तोते की तस्वीर को उत्तर दिशा में लगाने से फायदा होता हैं. इस तस्वीर को लिविंग रूम में लगाने से बीमारी, निराशा, दरिद्रता और दुखों का नाश होता हैं. यदि बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं तो उनके कमरे में तोते की तस्वीर लगाने से उनकी स्मरण शक्ति बढ़ती हैं.
यदि आप ने तोता पाल रखा हैं तो क्या करे?
यदि आपको इन नियमो के बारे में नहीं पता हैं और आप ने पहले से घर में तोता पाल रखा हैं तो उसे जितना जल्दी हो सके पिंजरे से आजाद कर दे. इस बात का ध्यान रखे कि आप तोते को किसी हरियाली वाली जगह ही आजाद करे ताकि वो माहोल में अच्छे से एडजस्ट हो सके.