क्या आप जानते हैं कुत्ते रात में क्यूँ रोते हैं, इसके पीछे की वजह कर देगी आपको हैरान

अक्सर अपने देखा होगा की जब भी कोई कुत्ता रोता है तो हमेशा बड़े बुजुर्ग ये कहते हैं की इस कुत्ते को भगाओ यहाँ से या चुप कराओ क्यूंकि कुत्ते का रोना बहुत ही अशुभ माना जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की बचपन से लेकर आजतक जिस बात को आप सच मानते आये हैं दरअसल वो बात बिल्कुल झूठी है कुत्तों के रोने के पीछे शुभ या अशुभ का कोई नाता नहीं है। आज हम आपको कुत्तों के रोने के पीछे की असल वजह बताने जा रहे हैं जो निश्चित तौर पर आपको हैरान कर देगी। तो आईये जानते हैं की आखिर क्या कारन होता है कुत्तों के रोने के पीछे।

कुत्ते रोते नहीं बल्कि हाउल करते हैं

आपको बता दें जिसे लोग अशुभ मानकर कुत्ते का रोना कहते हैं वो दरअसल उनका हाउल करना कहलाता है। इसका मतलब होता है की कुत्ते मदद के लिए किसी को पुकार रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की कुत्ते असल में भेड़िये की प्रजाति के होते हैं और उन्हें अपनी बात एक दूसरे तक पहुंचने में दिक्कत होती है इसलिए कुत्ते इस तरह की आवाज निकाल कर अपनी बात दूसरे कुत्ते तक पहुँचातें हैं। अपने भेड़ियों का हाउल करना तो जरूर सुना होगा लेकिन चूँकि भेड़िये साफ़ तरीके से आवाज निकलते हैं इसलिए उसे लोग रोना नहीं कहते जबकि वही अगर कुत्ता ऐसा करता है तो लोगों को ऐसा लगता है जैसे वो रो रहा है इसलिए लोग उसे अच्छा ना मानकर चुप करवाते हैं या फिर वहां से हटा देते हैं।

इस वजह से कुत्ते हाउल करते हैं

आपको बता दें की जब कोई कुत्ता झुण्ड में होता है और अचनाक से वो अपने झुण्ड स इलाज हो जाता है तो ऐसे में वो जोर जोर से हाउल करने लगता है ताकि उसके झुण्ड के अन्य कुत्ते उसे ढूंढ पाए और अपने साथ ले जा सकें। इसके अलावे आपको बता दें की कुत्तों के झुण्ड का अपना इलाका होता है जहाँ जहाँ अन्य कुत्तों का जाना वर्जित होता है और अगर गलती से कोई ऐसा करता है तो दूसरे झुण्ड के कुत्ते हाउल करके उन्हें चेतावनी देते हैं की वो उनके इलाके से चले जाए। इसके अलावा जब कोई कुत्ते का मालिक उसे घर में अकेला छोड़ के चले जाते हैं तो ऐसी स्थिति में भी कुत्ते हाउल करते हैं और अपनी मदद के लिए अपने मालिक तक अपनी आवाज पहुँचातें हैं। कई बार ऐसा भी होता है की कुत्तों को को कहीं चोट लग जाती है या फिर किसी प्रकार का कोई कष्ट उन्हें होता है तब भी वो हाउल कर अपने दुखों को जाहिर करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *