दोस्तों आप ने इन्टरनेट पर कोलगेट या अन्य टूथपेस्ट से ब्लैकहेड्स हटाने के कई नुस्खे देखे होंगे. लेकिन क्या सच में आप कोलगेट से ब्लैकहेड्स को हटा सकते हैं? कोलगेट का उपयोग सिर्फ दांतों को चमकाने के लिए होता हैं. ऐसे में क्या इसे स्किन पर लगाना पूरी तरह से सेफ होता हैं? क्या इसके कोई साइड इफ़ेक्ट होंगे? क्या ये नुस्खा सच में काम करता भी हैं? आपके इन सभी सवालों का जवाब आज हम आपको देंगे.
इस वजह से होते हैं ब्लैकहेड्स
कोलगेट से ब्लैकहेड्स हटाने की सच्चाई जानने से पहले आइए जाने ये ब्लैकहेड्स होते क्यों हैं? दरसल आपकी स्किन में कई छोटे छोटे रोम छिद्र होते हैं. ये रोम छिद्र आम तौर पर बालों के लगे रहने के लिए होते हैं. लेकिन हमारी स्किन की कई जगहें ऐसी हैं जहाँ बाल बहुत कम या नहीं होते हैं. उदाहरण के लिए लोगो को नाक के ऊपर ब्लैकहेड्स होने की समस्यां सबसे अधिक रहती हैं. कुछ लोगो को कान के पास या दाढ़ी के ऊपर भी ब्लैकहेड्स हो जाते हैं. जब इन रोम छिद्रों में धूल, मिट्टी जमना शुरू हो जाती हैं तो ये स्किन में मौजूद आयल और डेड स्किन के साथ मिलकर ब्लैकहेड्स में तब्दील हो जाते हैं.
ये हैं कोलगेट से ब्लैकहेड्स हटाने का वायरल नुस्खा
ब्लैकहेड्स दिखने में भद्दे लगते हैं जिसकी वजह से हर कोई इनसे छुटकारा पाना चाहता हैं. इन्टरनेट पर कोलगेट से ब्लैकहेड्स हटाने का ये नुस्खा बड़ा पॉपुलर हैं. इस उपाय के लिए आपको सबसे पहले अपनी स्किन की ब्लैकहेड्स वाली जगह को गर्म पानी से धोना होता हैं. इसके बाद स्किन को सूखे तोलिये से पोछ कर साफ़ करते हैं. इसके बाद ऊँगली में थोड़ा सा कोलगेट या कोई अन्य पेस्ट लेकर इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर अप्लाई करते हैं. इसके बाद एक पुराने सॉफ्ट ब्रश की सहयता से कोलगेट को ब्लैकहेड्स वाली स्किन पर हल्का रगड़ कर मालिश करते हैं. बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लेते हैं. इस नुस्खे को हफ्ते में 1 से 2 बार करने से ब्लैकहेड्स की समस्यां से छुटकारा मिल जाता हैं.
क्या हैं इस नुस्खे की सच्चाई
दरअसल कोलगेट वाले इस नुस्खे से 100 में से 65% लोगो को ब्लैकहेड्स हटाने में फायदा होता हैं. लेकिन ये आपकी स्किन के टाइप पर निर्भर करता हैं कि ये आप पर काम करेगा या नहीं. दूसरी चीज यह हैं कि कोलगेट को स्किन पर लगाने की वजह से आपकी त्वचा लाल या ज्यादा सेंसिटिव हो सकती हैं. यानी इसे लगाने के बाद आपको साइड इफेक्ट्स होने का खतरा भी रहता हैं. ऐसे में हमारी आपको सलाह रहेगी कि आप ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए कोलगेट वाले नुस्खे को ट्रॉय करने का रिस्क ना ले. बेहतर होगा की आप इसे ट्रॉय करने से पहले किसी स्किन स्पेशलिस्ट से चर्चा कर ले.