पुरुषों को गौरा करने का जबरदस्त नुस्खा, महिलाएं दूर रहे, लड़के जरूर देखे

दोस्तों इसमें कोई शक नहीं हैं कि लड़कियां गौरे चिट्ठे लड़को को ज्यादा भाव देती हैं. जिन लड़को का रंग सांवला या काला होता हैं उन्हें लड़कियां पटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. ऐसे में हर लड़का खुद को गौरा बनाने का ख्वाब देखने लगता हैं. गौरा रंग पाने की चाहत में लड़के लड़कियों के लिए बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने लगते हैं. इन्टरनेट पर भी लड़कियों को गौरा करने के नुस्खो की भरमार हैं. ऐसे में लड़के लड़कियों के लिए बताए गए उपाय अपनाते हैं और गौरा रंग पाने में असफल हो जाते हैं.

इसका कारण यह हैं कि लड़को की स्किन और लड़कियों की स्किन में बहुत फर्क होता हैं. लड़कियों की स्किन सॉफ्ट होती हैं इसलिए उन्हें गौरा रंग भी जल्दी मिल जाता हैं. लेकिन लड़को की स्किन सख्त होती हैं, जिसके चलते उन्हें गौरा रंग पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम सिर्फ और सिर्फ लड़कों के लिए एक ऐसा नुस्खा लाए हैं जिसके इस्तेमाल से उनकी डार्क या सांवली त्वचा में चमक आ जाएगी और उनका रंग पहले की तुलने में काफी निखर जाएगा.

लड़कों को गौरा करने का उपाय

इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको चाहिए दो चम्मच चावल का आटा, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और चार चम्मच निम्बू का रस. इन सभी सामग्रियों को दर्शाई गई मात्रा में एक कटोरी में डाल दे और अच्छे से मिक्स कर ले. अब इस मिश्रण को नहाने से पहले अपने चेहरे या बॉडी पर लगा ले. जब ये लेप पूरी तरह से सुख जाए तो आप इसे पानी की सहायता से निकाल ले. ये उपाय आपकी स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बना देगा.

आपको बता दे कि चावल के अन्दर एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग के गुण होते हैं. ये आपकी स्किन को टाईट कर झुर्रियों से बचाता हैं. साथ ही ये आपके त्वचा छिद्रों में अन्दर तक घुस के उनकी सफाई कर देता हैं, जिसके चलते आपकी स्किन में निखार दिखने लगता हैं. इस नुस्खे की ख़ास बात यह हैं कि ये आपको सूरज की खतरनाक किरणों से भी बचाता हैं. वहीँ दूसरी और इस नुस्खे में इस्तेमाल की गई हल्दी आपकी स्किन के रंग को गौरा बनाने का काम करती हैं. साथ ही हल्दी के अन्दर एंटी बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा पर उपस्थित कीटाणुओं को ख़त्म कर किल मुंहासे होने से बचाते हैं. अंत में इसमें मौजूद निम्बू का विटामिन सी आपकी स्किन को हैल्दी और सफ़ेद बनाता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *