किस्मत वालों के हाथों मैं बनते हैं ऐसे संयोग, अगर आप के हाथ भी है ऐसे तो सम्हे आप हैं भाग्यशाली

किस्मत पर यकीन हो या न हो….लेकिन एक बार जब आप बुरे दौर से गुजरते हैं तो आप सबसे पहले अपनी किस्मत को ही दोष देते हैं। ऐसे में कहीं न कहीं आप किस्मत पर जरूर भरोसा करते हैं। लेकिन आज हम आपको किस्मत नहीं बल्कि आपकी ऊंगलियों से जुड़े कुछ खास राज बताने जा रहे हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपकी किस्मत चमकेगी या नहीं? अक्सर आप ये सारी बाते जानने के लिए किसी ज्योतिषि के पास जाते हैं, लेकिन अब आपको ज्योतिषि के पास जाने की जरूरत नहीं है।

आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, वो बहुत ही कम लोगों के पास होता है। लेकिन जिसके पास होता है, वो किस्मत के धनी होते हैं। दरअसल, इसका राज आपकी ऊंगलियों में ही छिपा हुआ है। जी हां, आप किस्मत के धनी है या नहीं, इसको जानने के लिए न तो अब आपको मोटी मोटी रकम खर्च करनी होगी और न ही दर दर भटकना होगा, क्योंकि हम आपके इस सवाल का जवाब लेकर आएं है।

शरीर की बनावट में हाथों की अंगुलियां उसके व्यक्तित्व का अध्ययन करने में अहम भूमिका अदा करती हैं। ऊंगलियों को लेकर कई शास्त्र भी जुड़े हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, आपकी  ऊंगलियां आपके कई राज खोलती है। जैसे कि आप किस्मत के धनी हो या नही? दरअसल, किस्मत के धनी उन लोगों को कहा जाता है, जिनके काम चुटकियों में हो जाते हैं, जिन्हे सफलता एक बार की कोशिश में ही मिल जाती है। आज हम आपको तर्जनी और अनामिका उंगली के बारे में बताएंगे।

तर्जनी ऊंगली का अनामिका से बड़ा होना

जी हां, जिस शख्स की तर्जनी अंगुली अनामिका से बड़ी होती है,  वो शख्स बहुत ही शांत स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोगों में हमेशा कुछ नया सीखने की आशा होती है, ये हमेशा अपना कार्य करते रहते हैं। ये लोग लाइफ में कितनी भी मुसबीते क्यों न आ जाए हमेशा हंसते रहते हैं।

अनामिका ऊंगली का तर्जनी से बड़ा होना

ये लोग थोड़े गुस्सैल स्वभाव के होते  हैं। इन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आता है। लेकिन ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। इनका गुस्सा सिर्फ पल भर के लिए ही होता है। ये लोग सिर्फ सपने देखते नहीं है, बल्कि उसे पूरा भी करते हैं। साथ ही इस तरह के लोग दूसरों के सहारे नहीं अपने बलबूते अपना काम करते हैं।

तर्जनी और अनामिका का बराबर होना

जिन लोगों की  ये दोनों ऊंगलियां बराबर होती  है, वे  लोग काफी शांत स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोगों का समाज में मान सम्मान होता है, लेकिन इन्हें अगर कोई उकसाता है, तो बहुत ही ज्यादा गुस्सा आता है। ऐसे लोग तूफान के आने से पहले की शांति की तरह होते हैं।

2 Comments on “किस्मत वालों के हाथों मैं बनते हैं ऐसे संयोग, अगर आप के हाथ भी है ऐसे तो सम्हे आप हैं भाग्यशाली”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *